spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha ने इस ईवी टू व्हीलर निर्माता कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब मिलेंगे सस्ते टू व्हीलर

River Indie: यामाहा ने इंडिया स्टार्ट अप टू व्हीलर कंपनी River mobilty के साथ हाथ मिलाया है। बतायास जा रहा है कि यामाह इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल बाजार में River Indie ईवी स्कूटर आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो महज 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह 90 km/hr की टॉप स्पीड निकाता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

River Indie में 6700 पावर की मोटर मिलती है

यह जबरदस्त स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इससे आप लॉन्ग रूट पर सफर कर सते हैं। लोग इसे टू व्हीलर्स का एसयूवी कहते हैं। River Indie में अलॉय व्हील के साथ तीन कलर ऑप्शन आते हैं। फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट आता है। यह सिंपल हैंडलबार के साथ आता है। River Indie में 6700 पावर की मोटर मिलती है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

यह ईवी स्कूटर 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है

River Indie में कुल 135kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर किसी के लिए भी चलाना आसानह । यह ईवी स्कूटर 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें LED हेडलाइट मिलती हैं। स्कूटर में 12 लीटर ग्लव्स बॉक्स दिया गया है। इसमें 14- इंच के अलॉय व्हील दिए गए हें। यह हाई टेक स्कूटर 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्टाइलिश सिंगल सीट के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें हैवी सस्पेंशन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts