spot_img
Thursday, March 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha R3: बेहद स्टाइलिश लुक में यामाहा ने अपनी R3 बाइक को किया अपडेट, जानिए भारत में कब देगी दस्तक

Yamaha R3: जापान की टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने अपनी दमदार बाइक Yamaha R3 को अपडेट किया है जिसके बाद इसे MY2023 वर्जन नाम दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल यह बाइक अपडेट होने के बाद जापान मार्केट में ही पेश की गई है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही यामाहा भारतीय मार्केट में भी अपने लेटेस्ट अपडेट वर्जन के साथ दस्तक देनी वाली है। गौरतलब है कि भारत में Yamaha R3 की बहुत बिक्री होती है लेकिन बीते कुछ सालों में बिक्री की गिरावट के चलते इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसकी वापसी को लेकर एक बार ग्राहक खासा उम्मीद जता रहे हैं। 2023 Yamaha R3 में वही 321cc पैरलल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 10,750 rpm पर 41 bhp का पावर और 9,000 rpm पर 29.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

जानिए बाइक में क्या किया गया बदलाव?

नई युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई बदलाव किए हैं जिससे यह युवाओं को काफी आकर्षित कर सके। 2023 यामाहा R3 में आपको नए स्लीक LED इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ इसमें नया पर्पल शेड भी जोड़ा गया है। वहीं, कंपनी ने इसमें बड़ी मोटरसाइकिलों को आधार बनाते हुए ही इस मॉडल में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट दिया है।

यह भी पढ़ें :- मार्किट में गर्दा उड़ाने आ रहा है नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल, नए अवतार में ग्राहकों को करेगा आकर्षित, जानें इंजन और फीचर्स

जानिए कैसे होंगे फीचर्स?

हीरो, टीवीएस व होंडा की बाइक्स के मुकाबले यामाहा की इस बाइक में कई लेटेस्ट फीचर्स की मौजूद होंगे। जिससे की इसकी क्षमता और अधिक प्रभावशाली हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, R3 में आपको डुअल-चैनल एबीएस, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्री-रेविंग इंजन, आरामदायक एर्गोनॉमिक्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लिपर क्लच समेत कई फीचर्स मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts