Yamaha YZF-R3: अगर आपको हाई स्पीड बाइक चाहिए। आप ऐसी बाइक चाहते हैं जो दिखने में शानदार हो तो आपकी तलाश खत्म हुई। यामाहा की एक धांसू बाइक है Yamaha YZF-R3. यह सुपर कूल बाइक है, जिसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक का फ्रंट एयरोडायनेमिक है, जिससे यह तेज स्पीड देती है।
Kawasaki Ninja 300 और KTM RC 390 से होता है मुकाबला
यामाहा की यह बाइक दिखने में आगे से बेहद मस्कुलर लुक देती है। बाजार में बाइक 5.30 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। ये भी पढ़ें: Yamaha के इस नए स्कूटर के दीवाने हुए लोग, डैशिंग लुक्स के साथ मिलती है 40 kmpl की माइलेज YZF-R3 में डैशिंग लुक हैंडलबार दिया गया है। इसका कम्पटीशन Kawasaki Ninja 300 और KTM RC 390 से होता है। इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिससे तेज स्पीड में इसके दोनों टायर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह हाई स्पीड बाइक है।
ये भी पढ़ें: कमाल हो गया, Yamaha की इस रेसर बाइक में 55 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
Yamaha YZF-R3 में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है
Yamaha YZF-R3 में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। LCD लाइटिंग और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, इसमें आरामदायक स्प्लिट सीट दी गई हैं। इसमें आरामदायक सस्पेंशन मिलते हैं। जिससे खराब रास्तों में राइडर को झटके नहीं लगते हैं। बाइक में बड़े हेडलाइट दी गई है। यह बाइक रियर में स्टाइलिश टेललाइट के साथ आती है। इसमें पावरफुल इंजन मिलता है, जो रेत या ऑफ रोडिंग में भी हाई परफॉमेंस देता है।
ये भी पढ़ें: कमाल हो गया, Yamaha की इस रेसर बाइक में 55 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स