Car Under 5 Lakhs: हमारे देश में आज कोई भी ऐसा शख्स नहीं होगा जो ये ना सोचता हो की वह खुद की अपनी एक कार खरीदे लेकिन महंगाई के कारण उसका ये सपना अधूरा रह जाता है। पर अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई कंपनियों ने मिडिल वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई शानदार कारों को मार्केट में लॉन्च किया हुआ है जिसमें से कुछ कारों की हर साल ताबड़तोड़ बिक्री होती है। ऐसी ही कार आज हम आपको बताने जा रहा हैं जोकि आपके बजट से बाहर नहीं जाएगी और आप खुद की कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki की ऑल्टो कार (Alto car) 3.15 लाख रुपये से 4.84 लाख रुपये की रेंज में आती है। इसमें 796cc का इंजन मिलता है और अधिकतम 31.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
यह भी पढ़ें :-गर्मी के मौसम में कार को रखना है सुरक्षित तो खरीद लें ये एक्सेसरीज, गर्मी में आएगी बहुत काम, जानें पूरी खबर
Maruti Alto K10 मॉडल
Maruti Alto का K10 मॉडल भी सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है और पिछले साल यानी 2022 में इसे लॉन्च किया गया है। सर्दियों के सीज़न में इस कार की भारत में जमकर बिक्री हुई है और इसकी शुरूआती कीमत पांच लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में आपको 998cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और रेंज के मामले में भी यह दमदार है। यह कार 4-सीटर और 5-सीटर विकल्प के साथ यह कार एक मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प में आती है।
Renault Kwid
5.99 लाख रुपये तक की रेंज में आप Renault Kwid को भी खरीदकर घर ला सकते हैं। यह कार काफी स्टाइलिश है और यह आपको पेट्रोल इंजन में आती है। साथ ही इसमें चार ट्रिम्स-RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर में आती है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें