spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yulu Wynn: युलु ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं होगी जरुरत

Yulu Wynn: देशभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धूम मची हुई है और भारत के हर कोने में आज आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएगा। खबर है कि लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप कंपनी युलु ने स्कारलेट रेड और मूनलाइट वाइट रंगों में एक बेहद की स्टाइलिश और कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च ​किया है। हालांकि, यह स्कूटर अभी मात्र बेंगलुरु शहर में खरीदा जा सकता है लेकिन कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है जल्द ही इस स्कूटर को विभिन्न शहरों में भी खरीदारी के लिए भेजा जाएगा। आपको बता दे कि बहुत ही किफायती बजट के साथ लॉन्च हुए इस स्कूटर को आप मात्र 999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि इंट्रोडक्ट्री समय के बाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतें 59,999 रुपये हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें :- GOGORO E-SCOOTER: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

Yulu Wynn को चलाने के जिलए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं

युलु के इस इलेक्ट्रिक सबसे बड़ी खास बात ये है कि आपको इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, बिना लाइसेंस के काम चल सकता है लेकिन आपको हेलमेंट जरूर पहनना होगा। वहीं, अगर आपकी उम्र 16 वर्ष से कम से है तो आप इस स्कूटर नहीं चला सकते हैं लेकिन अगर 16 वर्ष से अधिक है तो कोई भी शख्स बिना ड्राइविंग लाइसेंस के Wynn की सवारी कर सकता है।

जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स?

इस स्कूटर में आपको बेहद सारे फीचर्स देखने को मिलेगे जोकि पूरी तरह लेटेस्ट और एडवांस है। जिनमें रिमोट व्हीकल एक्सेस, मोबाइल एप से कनेक्टिविटी, सिंगल सीट, ओटीए अपडेट, वर्टिकली माउंटेड हैडलैंप्स, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन समेत कई फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें :- SUZUKI ACCESS 125: कम कीमत वाले इस स्कूटर ने बाज़ार में मचाया धमाल, माइलेज के मामले में देता कई स्कूटरों को टक्कर

एक मिनट से कम समय में बैटरी को बदल सकते हैं

युलु के इस स्कूटर में आप घर भी चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे। वहीं, इसमें स्वेपेबल बैटरी पैक दिया गया है जिसे आप एक मिनट के अंदर बदल सकते हैं। इसमें स्वेपेबल बैटरी के रूप में युमा एनर्जी नेटवर्क का प्रयोग किया जा सकता है, जोकि युलु और मेग्ना का ही एक जॉइंट बेंचर है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts