- विज्ञापन -
Home Auto EV Micro Pod: जेन मोबिलिटी का पहला इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड हुआ लॉन्च,...

EV Micro Pod: जेन मोबिलिटी का पहला इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड हुआ लॉन्च, लीज व किराए पर दिया जाएगा; 120 km है रेंज

EV Micro Pod: हल्के-फुल्के वाहन बनाकर भारतीय मार्केट में जबरदस्त बिक्री करने वाली जेन मोबिलिटी (Zen Mobility) कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड लॉन्च किया है। दिखने काफी स्टाइलिश व लेटेस्ट फीचर्स से यह थ्री व्हीलर लाइट इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की उन छोटी गलियों संकरी गली में भी पहुंच जाएगा जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते हैं। इसे सामान रखने के खानों के अलावा रेफ्रिजिरेटिड बॉक्स, खुले टब या अन्य किसी भी जरूरत के मुताबिक बदला जा सकता है। खास मध्यवर्ग के व्यापारियों के लिए बनाया गया यह Micro Pod सिंगल चार्जिंग में 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।

2 वेरिएंट किए गए लॉन्च

- विज्ञापन -

मार्केट में इसकी बिक्री को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है। जिनमें रिमोट लॉक, व्हीकल ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, चार्जिंग डिटेल समेत कई फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने फिलहाल इसके 2 वेरिएंट को लॉन्च किया है।

 

यह भी पढ़ें :-महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एडिशन हुआ पेश, एस5 ट्रिम हुआ अपग्रेड, जानें कीमत और फीचर्स

 

मिल चुके हैं 10000 प्री-ऑर्डर

इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड (EV Micro Pod) मार्केट में लंबी पारी खेलने के तैयार है योंकि यह बी2बी प्रोडक्ट बताया जा रहा है। मीडिया ​रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इसे कंपनी को इसके 10,000 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी मनेसर स्थित अपने प्लांट में हर साल 100,000 वाहन प्रोडक्शन की क्षमता रखती है।

जानिए कितनी होगी इसकी कीमत?

जैसा की यह माइक्रो पॉड छोटे व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है और कंपनी इसे खरीदने की जगह लीज या एक मासिक कीमत पर उपलब्ध कराएगी। जेन मोबिलिटी के फाउंडर और सीईओ नमित जैन के मुताबिक इसे मासिक आधार पर लीज या किराए पर लिया जा सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version