- विज्ञापन -
Home Auto Zontes 350D: जोन्टेस कंपनी का मैक्सी-स्कूटर जल्द करेगा बाजार में एंट्री, लंबे...

Zontes 350D: जोन्टेस कंपनी का मैक्सी-स्कूटर जल्द करेगा बाजार में एंट्री, लंबे सफर के लिए होगा बेहतर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Zontes 350D: यूरोपीय बाजार में चीन की वाहन निर्माता कंपनी जोन्टेस ने अपना नया 350D (Zontes 350D) मैक्सी-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। हम आपको इस स्कूटर की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

जोन्टेस 350D

चीनी कंपनी के जोन्टेस 350D (Zontes 350D) का उद्देश्य यूरोप के लोगों के लिए एक सक्षम स्कूटर बनाना है। इस स्कूटर के मॉडल की बात करें तो इसमें ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल के साथ इसको दमदार स्टाइलिंग में पेश किया गया है। वहीं, कंपनी ने इस स्कूटर में एक लंबी विंडस्क्रीन और लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए एक आरामदायक लंबा फुटरेस्ट दिया है। इसके अलावा स्टेप-अप स्टाइल वाली सिंगल भी इस स्कूटर में दी गयी है। 

जोन्टेस 350D फीचर्स

जोन्टेस 350D (Zontes 350D) में दिए गए फीचर्स की बात करें इस स्कूटर में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से विंडस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, एडजस्टेबल लीवर, साथ ही एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 350डी स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – ईको और स्पोर्ट मोड़ दिए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में ग्लोवबॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज भी दिया गया है जिसमें आप एक हेल्मेट और दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स आसानी से रख सकते हैं।

जोन्टेस 350D इंजन

जोन्टेस 350D (Zontes 350D) में कंपनी 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7,500 आरपीएम पर 36 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 38 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसके मोटर को सीवीटी यूनिट के साथ पेयर किया गया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें 15 इंच के फ्रंट और 14 इंच के रियर एलॉय व्हील दिए गए हैं। एक ओर इस स्कूटर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है और स्टॉपिंग पावर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

जोन्टेस 350D कीमत

जोन्टेस 350D (Zontes 350D) की भारतीय बाजार में कीमत 4.22 लाख रुपये होगी और यूरोपियन बाजार में इसकी कीमत 4,787 यूरो हो सकती है। इस कीमत के अनुसार ये बाइक काफी महंगी है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत भी समान्य होगी और मैक्सी-स्कूटर कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) किट के रुप में आएगा। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version