spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दिल जीतने आई Maruti Suzuki Grand Vitara, बिना पेट्रोल के इलेक्ट्रिक मोड़ पर दौडे़गी सरपट; जानें कीमत

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में एक नई कार लांच की है जिसका नाम Maruti Suzuki Grand Vitara है। यह एक प्रकार की इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है। इसकी एसयूवी 27.97 किमी प्रति लीटर है। इस कार की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से शुरु हो गई है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक इलेक्ट्रिक कार है इसमें इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव 3 प्रकार की ड्राइव मोड है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की खासियत ये है कि आप इसे बिना पेट्रोल के इलेक्ट्रिक मोड पर भी चला सकते है या फिर केवल इलेक्ट्रिक मोड पर भी चला सकते है। इस कार की बैटरी लिथियम आयन बैटरी है जो चार्ज भी अपने आप हो जाती है। इस कार में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार के इंजन है। साथ ही इसमें आनॅ-व्हील सिस्टम भी है।

Maruti Suzuki Grand Vitara कीमत ₹9.5 लाख हो सकती है
 
यह कार मारुति ग्रैंड विटारा सनरुफ फीचर के साथ मारुति की दूसरी SUV कार होगी। कंपनी इससे पहले ब्रेजा में सनरूफ जैसे फीचर ला चुकी है। अभी इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके बारें में कोई खुलासा नहीं किया। वहीं, कहा जा रहा है कि मारुति की कीमत हमेशा कॉम्पटिशन के लिए जानी जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत 9.5 लाख रुपये हो सकती है। मारुति-सुजुकी ग्रैंड मदर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्टेंट ,रियर डिस्क ब्रेक और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे स्ट्रांग फीचर दिये है। इसके साथ ही डिजिटल क्लस्टर, नेक्सा वेव ग्रिल, 17 इंच के अलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लेम्प पैनोरमिक 360°कैमरा, हवादार सीट, 7 इंच मल्टी क्लेक्शन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर से ही है। 

It’s a packed episode of #TheAutocarShow! This week, we bring you our reviews of the Simple One and updated Ather 450X e-scooters + a closer look at the new Maruti Suzuki Grand Vitara. Tune in: @ETNOWlive – 9:30am, 8pm@TimesNow – 10:30am pic.twitter.com/HITlAhyOFg

— Autocar India (@autocarindiamag) July 23, 2022

कार की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी

माइलेज की बात करें तो ये कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर चलने वाली है। बाजार की बात करें तो मारुती की काम्पैक्ट एसयूवी बाजार में कम  हो रही है। कंपनी ने  Maruti Suzuki Grand Vitara के लांच से पहले काफी तैयारी की और एक के बाद एक 2 SUV कार मार्किट में लायी है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, क्रिआ सेल्टोस,टिगुन और टोयोटा की आने वाली नई कारों के साथ होगा। मारुति की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी।

Also Read: 8 अगस्त को लॉन्च होगी Honda CRF300L,जानिए इस ऑफ रोडिंग टू-व्हीलर की खूबियां

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts