Bareilly News: स्कूल वैन चालक की लापरवाही – ‘आठ से अधिक नन्हे बच्चे चोटिल’,बरेली के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में आठ से ज्यादा बच्चे चोटिल हो गये। पर भगवान की दया से किसी के गंभीर चोट नहीं आई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। आठ से अधिक बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
यह भी पढ़े: कानपुर नगर निगम में हंगामा, सपा विधायक को चोर कहे जाने पर भाजपा और सपा पार्षदों में भिड़ंत
हादसा वैन चलाने वाले की लापरवाही के कारण हुआ है
मालूम पड़ता है कि चालक तेज रफ्तार से वैन चला रहा था। रात में बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। अचानक सामने से वाहन आने के कारण ,वैन चालक बैलेंस बनाने में असफ़ल रहा, तेज रफ्तार के कारण वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। वैन में 24 बच्चे सवार थे। ये सभी मीरगंज के सिंधौली स्थित पटेल एकेडमी के छात्र हैं। वैन भी एकेडमी की ही बताई गई है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: Amroha Breaking : पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 किलो चरस बरामद