2000 VS 500: साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार का नोट जारी किया गया था और अब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट वापस लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि 2000 के नोटों को अवैध घोषित नहीं किया गया है। बैंक के मुताबिक 30 सितंबर तक ये नोट आम चलन में रहेंगे और इसके बाद भी ये नोट प्रचलन में रहेंगे क्योंकि इस मामले में कोई साफ ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच सवाल है कि क्या फिर से 500 रुपये से बड़ा नोट जारी किया जाएगा। इसके जवाब में आरबीआई के पहले गवर्नर आर गांधी का जवाब सामने आया है।
500 से बड़े नोट की नहीं जरूरत
दरअसल पूर्व आरबीआई गवर्नर आर गांधी ने कहा कि जिस तरह से भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे हैं उस हिसाब से भारत को बड़े नोटों की जरूरत नहीं है। समय के साथ डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बढ़ोतरी हुई है और भारत में लोअर इन्फ्लेशन है। भारत में बड़े नोट जारी करने की आवश्यकता नहीं है।
2000 का नोट प्रचलन में क्यों नहीं?
बता दें कि प्रधानमंत्री के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि पीएम मोदी की सोच शुरुआत से ही थी कि 2000 रुपये के नोट विशेष परिस्थितियों में एक अस्थायी व्यवस्था थी। विशेष रूप से गरीबों के लिए लेन-देन के लिए व्यावहारिक नहीं है। 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने का फैसला जनहित और देशहित में है।
यह भी पढ़ें :-क्या कबाड़ हो जाएंगे 50 मिग-21 फाइटर जेट? जानें क्यों उठा सवाल
कैसे बदलें 2000 के नोट?
दरअसल नृपेन्द्र मिश्र 2016 में नोटबंदी के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। 2000 के नोट अब बैंक की तरफ से नहीं दिया जाएगा और बैंक में 2000 के एक बार में 10 नोट जमा किए जा सकते हैं।
2000 के नोट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में 2000 रुपये के नोट को लेकर वार-पलटवार जारी है। कुछ लोगों को लगता है कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का सरकार का फैसला भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से सवाल करते हुए कटाक्ष किया है कि क्या ये गलत फैसले के ऊपर परदेदारी है? पहले नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को जख्म दिया जिससे करोड़ों रोजगार चले गए। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का सरकार पर हमला जारी है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें