spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

2024 Lok Sabha Election: मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, महिलाओं को लुभाने के लिए तैयार किया प्लान

2024 Lok Sabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है और पार्टी ने आधी आबादी यानी महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए विशेष योजना बनाई है। पार्टी देश की हर एक लोकसभा सीट पर 200 महिला ‘कमल मित्र’ बनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी की योजना महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके देशभर में एक लाख से ज्यादा ‘कमल मित्र’ महिलाओं को तैयार करने की है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय में पार्टी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन के नेतृत्व में हो रहे ‘कमल मित्र’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

क्या है बीजेपी की योजना

दरअसल कमल मित्र एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसकी मदद से बीजेपी महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित करेगी। उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मातृत्व वंदना योजना जैसी 15 योजनाओं से जुड़ी जानकारियों को हिंदी, अंग्रेजी और साथ ही साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती और मराठी समेत कई भारतीय भाषाओं में तैयार करेगी।

इस योजना को जेपी नड्डा के लॉन्च करने के बाद बीजेपी देशभर में दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग देगी जो ऑनलाइन दी जाएगी। बीजेपी महिला मोर्चा ने इसके लिए प्रबुद्ध महिलाओं, जैसे डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, वकील, IT प्रोफेशनल और रिसर्च स्कॉलर्स शामिल किये हैं। इसके लिए एक टीम तैयार की है जो महिलाओं को प्रशिक्षण देगी। इन प्रबुद्ध महिलाओं के समूह में देश के अलग-अलग राज्यों की प्रबुद्ध महिलाओं को शामिल किया गया है।

जब प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा तो सभी कार्यकर्ताओं को टेस्ट देना होगा जिसे पास करने के बाद वो एक प्रशिक्षित कमल मित्र सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगी। इस अभियान का लक्ष्य मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की है, ताकि देश की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इनका लाभ ले सकें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts