spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

देश में Corona का कहर, 2997 एक्टिव केस, अलर्ट पर केंद्र और राज्य सरकार!

Coronavirus in India : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 (Corona new variant) सामने आने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। देश में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2997 हो गए हैं, जबकि तीन की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे तक केरल में कोविड-19 (Corona Cases) से संक्रमित 265 नए मरीज सामने आए हैं। जिससे राज्य में वायरस के कुल सक्रिय मामले 2606 हो गए हैं। बता दें कि देश में अब तक 5,33,328 लोगों की जान चली गई।

बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोविड के 328 नए मामले सामने आए है। इसमें से 265 मामले केवल केरल के हैं। वहीं देश में अब तक दो संक्रमितों की मौत हुई है।

इन राज्यों में एडवाइजरी जारी

देशभर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में कोविड एडवाइजरी जारी की है। केंद्र द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के एक दिन बाद राज्यों की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts