- विज्ञापन -
Home भारत बरेली-नैनीताल हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर से...

बरेली-नैनीताल हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर से गाड़ी में लगी भीषण आग, 8 बाराती जिंदा जले

यूपी के बरेली में हुए भीषण सड़क हादसे के चलते 8 बारातियों की मौत हो गई। यहां कार और ट्रक की टक्कर से गाड़ी में भयंकर आग लग गई और 8 बारातियों की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 7 युवक और एक बच्चा है।
कार और डंपर की जोरदार टक्कर
ये हादसा भोजीपुरा के पास नैनीताल हाईवे पर कल देर रात हुआ है। तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आ गई। इतने में सामने से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं सामने से आ रहा है डंपर भी तेज स्पीड में था। वो कार को 15 से 20 मीटर तक घसीटता ले गया।

कार में सवार लोग जिंदा जले
दुर्घटना के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और कार और डंपर में आग लग गई। एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि कार सेंट्रली लॉक थी, इसलिए कोई भी कार सवार बाहर नहीं निकल पाया। सभी कार के अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।


सभी बारात से घर लौट रहे थे
ये भी लोग बरेली से अपने घर की तरफ बारात से लौट रहे थे। ये बारात बरेली के फहम लॉन में आई थी। बारात में जाने के लिए एक रिश्तेदार फुरकान ने अर्टिगा कार बुक कराई थी। कार मालिक सुमित गुप्ता है, जिसका ट्रैवल का काम है। फुरकान अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शादी अटेंड करके रात में 11 बजे लौट रहा था।
इस वजह से हुआ हादसा
आशंका है कि टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन में चली गई और ये हादसा हुआ। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय कार भीषण आग की चपेट में था, जिसे देखते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कार में सवार सभी 8 लोग जिंदा जल चुके थे। शव की हालत इतनी बुरी हो चुकी थी कि पहचान करना मुश्किल है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version