spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, 7 लोग गिरफ्तार, ठेका हुआ सील

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता और जजपा नेता के बेटे सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यमुनानगर के मंडेबरी और पंजेटो के माजरा के बाद तीसरे गांव फूंसगढ़ में भी एक युवक की मौत हुई है। सभी मृतक मजदूरी का काम करते थे।
हरकत में आया प्रशासन
आबकारी विभाग ने उस शराब के ठेके को सील कर दिया है, जहां से जहरीली शराब खरीदी गई थी। ये शराब का ठेका तीन-चार गांवों के बीच में है। हैरत की बात ये है कि मृतकों का बुधवार को गुपचुप तरीके से बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने दोनों गांवों के श्मशान घाट में पहुंच कर मृतकों से जुड़े सैंपल लिए।
यहां बनाई जा रही थी नकली शराब
इलाके के 6 लोग एक दिन में ही जहरीली शराब पीकर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। इन लोगों को अस्पताल भी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया है। यमुनानगर के साथ अंबाला में भी नकली शराब बनाई जा रही थी। अंबाला में देर रात खेतों में शराब की भट्ठी पकड़ी थी। यमुनानगर में 2 साल पहले भी नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी।
जांच में जुटी पुलिस
यमुनानगर की एएसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि दो गांव के लोगों की मौत के मामले में आज शराब के ठेके पर पहुंचे हैं और इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। पुलिस विभाग की 4 टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वह ज्यादातर मजदूर का काम करते हैं और उनकी मौत किस वजह से हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts