spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vishakhapatnam के इंडस अस्पताल में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा मरीज शिफ्ट!

Vishakhapatnam Hospital Fire : प्रदेश के विशाखापत्तनम के इंडस अस्पताल (Indus Hospital Fire) में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और अस्पताल के स्टाफ के बीच डर का मौहाल पैदा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी, पुलिस और अन्य बचाव दल बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक लगभग 50 मरीजों को अन्य अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये आग जगदंबा सर्कल स्थित अस्पताल की पहली मंजिल से शुरू हुई। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है।

पुलिस आयुक्त (सीपी) रविशंकर अय्यनार ने कहा कि “विशाखापत्तनम के इंडस अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। उस समय वहां करीब 50 से 70 मरीज थे। हमने उन सभी को वहां से निकाल लिया है। अब वहां कोई नहीं है। साथ ही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है… ऑपरेशन थिएटर के कारण आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts