‘बीजेपी का यूपी के बंटवारे का कोई एजेंडा नहीं’
सचिन जौहर
मुजफ्फरनगर(यूपी)। योगी सरकार में कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रसाद में मिलावट का मामला धर्म से जुड़ा है। जो भी श्रद्धालु प्रसाद लेता है, वह कोई मोल भाव नहीं करता। तिरुपति बालाजी में सामने आए प्रसाद में मिलावट के मामले पर उन्होंने कहा कि जो लोग भी ऐसा करते हैं वो धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।
ऐसे लोगों को सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कपिल देन ने प्रदेश के बंटवारे की मांग दोबारा उठने के सवाल पर कहा कि बीजेपी का ऐसा कोई एजेंडा नहीं।
मंत्री ने किया आईटीआई का उद्घाटन
जिले में आगमन के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चरथावल के गांव बधाईकलां में आईटीआई का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद थे।