spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

तकनीकी खराबी के कारण ढाई घंटे तक हवा में उड़ता रहा Air India का विमान, सुरक्षित हुई लैंडिंग

Emergency Landing: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एअर इंडिया के एक विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई, जिसके कारण विमान लैंडिंग नहीं कर सका। इस उड़ान में 140 यात्री सवार हैं, और यह वर्तमान में त्रिची के आसमान में ईंधन खाली करने के लिए चक्कर लगा रहा है। जिला कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट निदेशक ने आश्वासन दिया है कि कोई चिंता की बात नहीं है और विमान सुरक्षित रूप से उतर जाएगा। इस स्थिति के मद्देनजर, एंबुलेंस और बचाव दल को तैयार रखा गया है।

विमान में आई थी तकनीकी खराबी

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB613 140 यात्रियों को लेकर त्रिची से शारजाह जा रही थी। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी घोषित कर एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी।

विमान एयरपोर्ट के पास लगा रहा था चक्कर 

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को लैंडिंग में दिक्कत आ रही है। ईंधन कम करने के लिए विमान को हवा में उड़ाया जा रहा है। विमान एयरपोर्ट के पास चक्कर लगा रहा है। स्थानीय न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान 4255 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। इसके साथ ही विमान ने अन्नावसाल इलाके में कई बार चक्कर लगाए हैं। इमरजेंसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

दिवाली से पहले नोएडा में पकड़ा गया 105 किलों विस्फोटक पदार्थ, एक आरोपी गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts