spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गाजा के अल शिफा अस्पताल को एक घंटे में खाली करने का आदेश, ICU में भर्ती सभी मरीजों की मौत, फंसे है 7 हजार लोग

इजराइल और हमास के बीच जंग को 42 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इसकी जंग की कीमत निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ रही है। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो चुकी है। अल शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है।

ICU में भर्ती सभी मरीजों की मौत
अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने बताया कि इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है। इस रेड में एक रात में 22 मरीजों की मौत हो गई है। सल्मिया ने कहा कि तीन दिन के अंदर अल शिफा अस्पताल में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इनमें मरीज, मेडिकल स्टाफ कर्मचारी और शेल्टर होम में रहने वाले लोग शामिल हैं।
अल शिफा पर इसलिए है इजराइल की नजर
इजराइली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल को लगातार अपना निशाना बना रही है। इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि अल शिफा अस्पताल हमास का कमांड सेंटर है, जिसे वो खत्म करना चाहता है। इजराइली फोर्स ने अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग होने का दावा किया है। इसके लिए इजराइली सैनिक कई घंटों तक ऑपरेशन चला रही है।

अस्पताल को एक घंटे में खाली करने का आदेश
बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने अल शिफा को एक घंटे में खाली करने का समय दिया है। अल शिफा अस्पताल में कई विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई है। कई दिनों से इजराइली सेना अल शिफा अस्पताल को घेरे हुई है। अभी इजराइली सैनिक अस्पताल परिसर की तलाशी ले रहे हैं।

इजराइल ने हथियार मिलने का किया था दावा
इजरायली की तरफ से दावा किया गया है कि अलशिफा अस्पताल से बड़ी तादाद में हथियार मिले हैं और यहां पर हमास का एक पिक-अप ट्रक मिला है। सेना ने बताया कि हमास ने अस्पताल में एके 47, आरपीजी, ग्रेनेड और कई हथियार छुपा रखे थे। सेना का ये भी दावा है कि हमास ने यहां इजरायली बंधकों को छिपाया हुआ है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts