spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ऋषिकेश AIIMS में शिफ्ट किए जाएंगे सभी मजदूर, पीएम मोदी ने मजदूरों से की बात, रेट माइनर्स के लिए बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूरों को चिन्यालीसौड़ से ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है। यहां AIIMS में सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। आज दोपहर में इंडियन एयरफोर्स के चिनूक हेलिकॉप्टर​​​​​​ से सभी मजदूरों को ऋषिकेश​​​​​​ लाया गया था।
सभी मजदूरों को AIIMS शिफ्ट किया जाएगा
अभी सभी मजदूरों को स्वस्थ्य बताया जा रहा है। कल रात 8 बजे के आसपास सभी मजदूरों को सुरंग से सकुशल बाहर निकाला गया था। टनल से रेस्क्यू के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की देखरेख में रखा गया था। सभी मजदूरों ने रातभर यहीं आराम किया। उन्हें देर रात और सुबह नार्मल डाइट दी गई।
फिलहाल सभी मजदूर स्वस्थ
उत्तरकाशी के सीएमओ आरसीएस पवार ने आज सुबह मजदूरों को ऋषिकेश में शिफ्ट करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर ठीक हैं। उनकी मेंटल हेल्थ की काउंसलिंग भी की गई है। अभी किसी भी मजदूर को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है।

पीएम मोदी ने की मजदूरों से बात
वहीं पीएम मोदी ने मजदूरों से बातचीत की। पीएम ने उनसे कहा कि 17 दिन कम नहीं होते। आप लोगों ने बड़ी हिम्मत दिखाई। एक दूसरे का हौसला और धैर्य बनाए रखा। मैं लगातार जानकारी लेता रहता था। सीएम पुष्कर सिंह धामी के संपर्क में था। वहीं मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया कि हम सभी लोग योग करते थे।
मजदूरों बताया अपना हाल
उन्होंने पीएम से कहा कि हमें कभी एहसास नहीं हुआ कि हम कमजोर पड़ रहे हैं। कभी घबराहट नहीं हुई। सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों से थे, लेकिन हम भाई जैसे रहते थे। खाना आता था तो सभी मिल बांटकर खाते थे और हम एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते थे। मार्निंग वॉक भी करते थे।
उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा ऐलान
बता दें कि कल शाम 8.35 तक सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया था। ये मजदूर पिछले 400 घंटे में टनल में फंसे हुए थे। उत्तराखंड सरकार ने सभी मजदूरों के लिए एक-एक लाख रुपए का चेक देने का ऐलान किया है। रेट माइनर्स के जरिए कड़ी मशक्कत के बात ये ऑपरेशन सफल हुआ था। इसके बाद रेट माइनर्स की टीम को भी सरकार ने ईनाम देने का ऐलान किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts