spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर ऐसा क्या कहा, जिस पर मचा है बवाल, जानें क्या है मामला

Amit Shah: संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने विपक्ष पर संविधान और बीआर अंबेडकर के नाम का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। हालांकि, इसके बाद विपक्ष ने अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने अमित शाह से माफी मांगने और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है। हालांकि, इस बीच उस भाषण का अनकट वीडियो भी सामने आया है जिस पर विपक्ष ने हंगामा मचाया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा? 

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का पूरा वीडियो भी सामने आया है। पीआईबी की ओर से वीडियो जारी करते हुए कहा गया है कि क्लिप किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर केंद्रीय मंत्री के भाषण के चुनिंदा हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़ा राज्यसभा का वीडियो भी शेयर किया गया है।

Satish Mahana Angry: ‘मैं आपकी सदस्यता रद्द करवा दूंगा’, सपा विधायक पर भड़के स्पीकर

अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस पूरे मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि, “मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की एडिट की हुई तस्वीर शेयर की थी। चुनाव के दौरान मेरे बयान को एडिट करके AI का इस्तेमाल किया गया। मैं मीडिया से भी अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरा पूरा बयान जनता के सामने रखें, मैं ऐसी पार्टी से हूं जो अंबेडकर जी का कभी अपमान नहीं कर सकती। जब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही, उसने अंबेडकर जी के सिद्धांतों का पालन किया। हमने अंबेडकर जी के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार किया है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी विपक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “बीजेपी सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी। संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।”

यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा, समाजवादी पार्टी के विधायक पूरे सत्र के लिए हुए निष्कासित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts