Train Accident: देश में आए दिन ट्रेन हादसे का मामला सामने आता रहता है, एक बार फिर हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, एक इंजन साइड लाइन पर दो बोगियों को खींच रहा था। दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
दुर्घटना के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव
बता दें कि, इस दुर्घटना के कारण शालीमार-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। दुर्घटना के कारण दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पटरी से उतरी बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है।
पहले भी सामने आ चुके ऐसे हादसे
इससे पहले बुधवार (22 जनवरी 2025) को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है और फिर अफरातफरी का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए लोग ट्रेन की चेन खींचकर पटरियों पर कूदने लगे। कुछ लोग ट्रेन के एक तरफ पुलिया की दीवार के पास कूद गए तो कुछ लोग दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर उतर गए।
अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प किया जारी, केजरीवाल पर साधा निशाना