हिमाचल प्रदेश उपचुनाव 2024 के परिणाम सामने आने पर हमीरपुर से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
हमीरपुर की एक ही पुकार..सिर्फ धूमल परिवार
अनुराग का चला करिश्मा..कमल फिर खिला
जहां धूमल फैमिली..बीजेपी की जीत पक्की
हमीरपुर का चुनाव..अनुराग ठाकुर की छाप
हमीरपुर के ‘मन की बात’..दिल में बस अनुराग
अनुराग का अग्निपथ..हमीरपुर में BJP का विजयपथ
हमीरपुर की जनता में धूमल फैमिली का ‘अनुराग’
ये सिर्फ हमीरपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न नहीं है। ये ऐलान है उस दबदबे का जो पहले भी था आज भी है और आगे भी रहेगा। जी हां..हमीरपुर में धूमल फैमिली की तूती किस कदर बोलती है ये हमीरपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के साथ फिर से साबित हो गया। भले ही हिमाचल उपचुनाव में नालागढ़ और देहरा में बीजेपी की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई हो लेकिन हमीरपुर में फिर से अनुराग ठाकुर के करिश्मे की बदौलत बीजेपी के अनुराग शर्मा बाजी मार ले गए।
मेरे संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा जी को विजयी होने पर बहुत बधाई व असीम शुभकामनाएँ।
हमीरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व पार्टी की जीत के लिए उनके समर्पण को मेरा नमन। मैं इस बड़ी जीत के भाजपा के सभी… pic.twitter.com/Y00FrlhSWp
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 13, 2024
हमीरपुर का ‘अनुराग’
गौरतलब है कि हिमाचल उपचुनाव की 3 सीटों पर आलाकमान की तरफ से हमीरपुर की ज़िम्मेदारी अनुराग ठाकुर को। नालागढ़ की ज़िम्मा पूर्व सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जबकि देहरा सीट की कमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को दी गई थी। लेकिन कमल खिला सिर्फ हमीरपुर सीट पर। मुकाबला 3-0 से भी कांग्रेस के पक्ष में हो सकता था लेकिन इसे अनुराग ठाकुर का जादू ही कहा जाएगा कि कांग्रेस का 3-0 से क्लीन स्वीप का ख्वाब धरा का धरा रह गया।
हमीरपुर की जनता के दिल में बस अनुराग ठाकुर ही बसते हैं इसे आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि हमीरपुर भले ही हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह ज़िला हो..लेकिन यहां सिक्का तो अनुराग ठाकुर का ही चलता है। हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले लोकसभा के साथ हुए बड़सर विधानसभा उपचुनाव में अनुराग ठाकुर ने कमल खिलाया था। इसके अलावा लोकसभा इलेक्शन में अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू को उनकी विधानसभा में भी हराकर वहां से लीड ली थी।
हमीरपुर की पुकार
हिमाचल प्रदेश में सियासत का सेंटर बन चुके हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार दशकों के दौरान धूमल परिवार का दबदबा कायम रहा है। धूमल परिवार की बदौलत ही कभी कांग्रेस की मजबूत सीट रहा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अब बीजेपी के गढ़ में बदल चुका है। पिछले आठ लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार इस सीट पर मुंह की खानी पड़ी है। 1984 से लेकर 2024 तक हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में दो उपचुनाव समेत कुल 13 चुनाव संपन्न हुए है। इसमें बीजेपी ने 11 बार जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के हिस्से मात्र दो जीत ही आई। धूमल परिवार ने यहां से 10 बार चुनाव लड़ा है, जिसमें 8 बार उन्होंने जीत का स्वाद चखा है। प्रेम कुमार धूमल तीन बार और उनके बेटे अनुराग ठाकुर 5 बार यहां से सांसद बन चुके हैं। पिछले 40 साल में 29 साल से ज्यादा धूमल परिवार ने ही इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। यानि धूमल परिवार के साथ बना हुआ है हमीरपुर की पब्लिक का प्यार