- विज्ञापन -
Home भारत राहुल, अखिलेश और ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाया...

राहुल, अखिलेश और ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाया फोन हैकिंग का आरोप, दिखाया ये सबूत!

Apple ने भारत के विपक्षी नेताओं के लिए डिवाइस हैकिंग के खतरे को लेकर अलर्ट किया है

Apple hacking alert sms:विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर फोन हैकिंग का जिन्न बाहर निकाल लिया है. कांग्रेस नेताओं समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने फोन हैक करने का आरोप लगाया है. आपको याद होगा कि इससे पहले भी पैगासस को लेकर काफी बवाल हुआ था लेकिन जांच में कुछ नहीं निकला था. अब एक बार फिर विपक्ष ने वही आरोप लगाए हैं.

- विज्ञापन -

इन नेताओं ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप
फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई विपक्षी नेता शामिल हैं. इन नेताओं ने Apple की तरफ से मिले अलर्ट के आधार पर दावा किया कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर की ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों के हवाले से कई वेसाइट्स ने लिखा है कि, Apple का एल्गोरिदम बिगड़ने की वजह से ये अलर्ट आए हैं.

Mahua Moitra, Shashi Tharoor and Raghav Chadha allege Centre trying to 'target' their phones, share alert messages | India News - The Indian Express

इन पत्रकार और नेताओं को Apple ने भेजा अलर्ट मैसेज जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

  • सीताराम येचुरी (CPI (M) महासचिव और पूर्व सांसद)
  • पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता)
  • सिद्धार्थ वरदराजन (संपादक, द वायर)
  • श्रीराम कर्री (निवासी संपादक, डेक्कन क्रॉनिकल)
  • समीर सरन (अध्यक्ष, Observer Research Foundation)
  • रेवती (स्वतंत्र पत्रकार)
  • महुआ मोइत्रा (TMC सांसद)
  • प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना UTB सांसद)
  • राघव चड्ढा (AAP सांसद)
  • शशि थरूर (कांग्रेस सांसद)
  • असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM सांसद)

ओवैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरे फोन पर एप्पल नोटिफिकेशन थ्रेट आया है. शायद मेरे फोन हैकर्स टार्गेट कर रहे हैं. ओवैसी ने शायराना अंदाज में सरकार से सब कुछ कह डाला ।

ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं,

साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.”

राघव चड्ढा ने भी अलर्ट मैसेज का स्क्रीन शॉट किए शेयर

राघव चड्ढा APP नेता ने अपने फोन हैक का दावा करते हुए कहा कि यह भाजपा की संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की एक सोची समझी चाल है और यह देश के हर व्यक्ति की प्राइवेसी और सुरक्षा के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप

महुआ मोइत्रा ने लिखा, अडानी और पीएमओ के लोग, जो मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, आपके डर से मुझे आप पर दया आ रही है. उन्होंने कहा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, मुझे और INDIA गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को अब तक ऐसे अलर्ट मिले हैं. महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर स्क्रीन शॉट भी शेयर किया।

शशि थरूर के फोन पर भी आया हैकिंग का अलर्ट मैसेज

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर इस अलर्ट मैसेज की दी जानकारी. उन्होंने कहा, मेरे जैसे टैक्स पेयर के खर्चों में अल्प-रोजगार अधिकारियों को व्यस्त रखने में खुशी हुई! उनके पास करने के लिए और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है?

- विज्ञापन -
Exit mobile version