- विज्ञापन -
Home भारत सीजफायर खत्म होते ही इजराइल ने गाजा में शुरू किए हमले, आज...

सीजफायर खत्म होते ही इजराइल ने गाजा में शुरू किए हमले, आज सुबह 32 फिलिस्तीनियों की मौत

7 दिन तक चले युद्धविराम के बाद एक बार फिर से इजराइल-हमास के बीच जंग शुरू हो गई है। सीजफायर के बाद एक बार फिर से इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी है। इसके बाद इजराइल के कई इलाकों में रॉकेट अलर्ट जारी किया गया है।

- विज्ञापन -

3 घंटे में 32 फिलिस्तीनियों की मौत

सीजफायर खत्म होने के बाद अब तक 32 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। अलजजीरा के मुताबिक कई इजराइली शहरों पर सुबह इस्लामिक जिहाद के मिलिट्री विंग अल-कुद्स ने हमला कर दिया। इसके बाद इजराइल ने 2 हाईवे बंद कर दिए हैं। साथ ही बॉर्डर वाले इलाकों में खेती के काम पर भी रोक लगा दी गई है। इजराइली सेना ने गाजा के लोगों को खान यूनिस इलाके को खाली करने का आदेश भी दिया है। बीबीसी की माने तो सीजफायर के 3 घंटे के भीतर 32 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
युद्धविराम के बाद दोबारा जंग शुरू
इजराइल ने हमास पर सीजफायर का उल्लंघन करने के आरोप लगाया है। आईडीएफ ने कहा कि वो गाजा में हमास को जड़ से मिटाने के लिए ऑपरेशन को फिर से शुरू कर रहे हैं। बंधकों को छुड़ाने के लिए युद्धविराम शुरू किया गया था। 24 नवंबर को शुरू हुए सीजफायर के दौरान गाजा में 1,132 ट्रक मदद लेकर गाजा पहुंचे हैं। हमास की कैद से रिहा किए गए बच्चों ने बताया कि आतंकियों ने उनकी पहचान करने के लिए उनके पैर जलाए। इसके लिए मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया।

रिहा हुए बच्चों ने सुनाई दास्तांन
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने ऐसे ही दो बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। उन्होंने लिखा की हमास के लड़ाके राक्षस है, उन्हें खत्म करना ही होगा। वहीं सीजफायर के आखिरी दिन हमास ने 8 इजराइली बंधकों को छोड़ा है। इसके बदले में इजराइल ने 30 फिलिस्तीनियों को रिहा किया। इनमें 22 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं। सीजफायर आगे न बढ़ने के बाद इजराइल ने गाजा में हमले शुरू कर दिए हैं।
23 फिलिस्तीनी गिरफ्तार
इजराइली सेना हमास को खत्म करने के लिए वेस्ट बैंक में रेड कर रही है। पिछले 24 घंटे में 23 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 10 हमास के आतंकी है। 7 अक्टूबर के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में रह रहे 2,100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इजराइली सेना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार बरामद हुए थे।
अब तक 15 हजार लोगों की मौत
बता दें कि बीते सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अल-अक्सा फ्लड नाम का ऑपरेशन चलाया था। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ सोर्ड्स ऑफ आयरन ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था कि ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। इस जंग में अब तक 15 हजार के करीब लोग मारे जा चुके हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version