- विज्ञापन -
Home भारत क्या हुआ उन 9 सीटों का जहां AIMIM ने उतारे थे अपने...

क्या हुआ उन 9 सीटों का जहां AIMIM ने उतारे थे अपने उम्मीदवार, क्या ओवैसी के हाथ से निकल गया हैदराबाद?

चार राज्यों के विधानसभा के रिजल्ट आना जारी है। अभी तक मिले रुझानों के हिसाब से बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बहुमत के पार चली गई है और तेलंगाना में कांग्रेस एकतरफा जीतती हुई दिखाई दे रही है। तेलंगाना में सबसे ज्यादा झटका बीआरएस की पार्टी को लगा है। वहीं ओवैसी का गढ़ कहे जाने हैदराबाद में AIMIM ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। ओवैसी की पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है।
ओवैसी के हाथ से निकल गया हैदराबाद!
कांग्रेस की सुनामी में असदुद्दीन का किला ध्वस्त हो गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके आसपास की सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज करने वाली शुरु में ओवैसी की पार्टी इस बार अपनी सीट बचाने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी। अससुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में AIMIM की तरफ से 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से 7 सीटें पुराने हैदराबाद में आती हैं।
9 में से महज 7 सीटों पर जीती
पुराने हैदराबाद को ओवैसी का गढ़ माना जाता है, पिछली बार भी ओवैसी की पार्टी ने सभी सात सीटों को एकतरफा फतेह किया था। लेकिन इस बार की तस्वीर कुछ अलग दिखाई दे रही है। पुराने हैदराबाद की 7 सीटों के अलावा राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स सीट पर भी ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस बार AIMIM 9 में से सिर्फ 7 सीटों पर जीत हासिल की है।
चारमीनार से जुल्फीकार अली ने बनाई बढ़त
बात करे मलकपेट की तो इस विधानसभा सीट पर AIMIM के अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला आगे चल रहे थे। कारवां सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी के अमर सिंह आगे चल रहे हैं। यहां AIMIM तीसरे नंबर पर है। वहीं गोशामहल सीट पर बीजेपी के टी. राजा सिंह आगे चल रहे हैं। चारमीनार विधानसभा सीट से AIMIM के मीर जुल्फीकार अली आगे चल रहे थे।

भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी जीत की तरफ
चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अभी के रुझानों में आगे चल रहे थे। जुबली हिल्स इस सीट पर कांग्रेस के अजहरुद्दीन और यहां से मौजूदा विधायक बीआरएस के एम गोपीनाथ के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। यहां AIMIM के फराजुद्दीन चौथे नंबर पर है।
इन सीटों पर बीजेपी ने पछाड़ा
वहीं राजेंदर नगर सीट पर भी AIMIM को लोगों का साथ नहीं मिला है और वे चौथे नंबर है। इस सीट पर ओवैसी ने हिंदू मंदागिरी स्वामी यादव को मैदान में उतारा था। नामपल्ली सीट से AIMIM प्रत्याशी मोहम्मद माजिद हुसैन भी पीछे चल रहे हैं। बात करें तो याकूतपुरा विधानसभा सीट की तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार एन वीरेंद्र बाबू यादव आगे हैं और AIMIM के प्रत्याशी जाफर हुसैन पीछे चल रहे हैं।

बता दें कि ओवैसी ने लोगों ने अपील की थी कि जहां AIMIM ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं वहां लोग बीआरएस को अपना समर्थन दे। इसका माना जा रहा था कि ओवैसी एक तरह से बीआरएस को अपना सपोर्ट दे रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version