spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- मुसलमानों की मस्जिदें अब खतरे में…

Asaduddin Owaisi: देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में चर्चा चल रही है। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे। पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की मस्जिदें अब खतरे में हैं। इस दौरान उन्होंने वक्फ और मुसलमानों को लेकर केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Farmers Protest: ‘ आवश्यक हुआ तो लाखों ट्रैक्टरों…’ राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, पुलिस…

‘वक्फ का संविधान से कोई लेना-देना नहीं’

असदुद्दीन ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वक्फ का संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। आर्टिकल 26 पढ़िए। आप अपनी ताकत के दम पर इसे छीनना चाहते हैं। उर्दू को खत्म कर दिया गया है, आप उनसे संस्कृति के बारे में पूछ सकते हैं। बीजेपी की सांस्कृतिक क्रांति हिंदुत्व की है।

असदुद्दीन ने लोकसभा में क्या कहा?

आगे उन्होंने कहा कि दिसंबर वक्फ की संपत्ति छीनने की कोशिश की जा रही है। मुसलमान चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका जा रहा है। मस्जिदें अब खतरे में हैं और गौरक्षक हत्याएं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है। परिसीमन में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर विचार किया जाना चाहिए।

अमरोहा में शुरू हुई ई-रिक्शा सेवा, बेसहारा लोगों को सर्दियों में मिलेगी राहत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts