- विज्ञापन -
Home भारत Assembly Election : विधानसभा चुनाव को लेकर नई अधिसूचना, वोटिंग के दौरान...

Assembly Election : विधानसभा चुनाव को लेकर नई अधिसूचना, वोटिंग के दौरान की ये गलती तो होगी जेल !

Assembly Election Exit Poll: देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अहम फैसला लिया है। आयोग ने 7 नवंबर की सुबह सात बजे से 30 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। यानी इस तारीख के बाद से कोई भी व्यक्ति या संस्थान एग्जिट पोल का संचालन, प्रकाशन और प्रसारण नहीं कर सकेगा। आयोग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी।

- विज्ञापन -

Election commission of India

बता दें कि एग्जिट पोल एक सर्वेक्षण है जो लोगों द्वारा उम्मीदवारों को वोट देने के तुरंत बाद किया जाता है। यह सर्वे राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के लिए समर्थन का आंकलन करने में मदद करता है।

2 साल की जेल और जुर्माने की सजा

निर्वाचन आयोग ने चुनावी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति या संस्थान ने इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन किया तो उसे एक साल की कैद अथवा जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा। वहीं इस सजा को दो साल तक भी बढ़ाया जा सकता है।

कब-कब होंगे विधानसभा चुनाव?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव होगा। मिजोरम में 7 नवंबर, एमपी में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 5 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट (Assembly Election Result) घोषित होगा।

मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता ( Code Of Conduct ) लागू हो चुकी है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव बहुत ही जरूरी है। 24 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले इन चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन पांच राज्यों में करीब 16 करोड़ मतदाता हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version