आज सुबह 8 बजे से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझान में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास बनाती हुई दिख रही है।
राजस्थान की जनता के गुस्से की आंधी में उड़ी कांग्रेस सरकार। pic.twitter.com/QPifpeFZL3
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 3, 2023
एमपी में बीजेपी आगे
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाती हुई दिख रही है। राज्य की विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। 230 सीटों में से बीजेपी 155 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीटों पर अन्य आगे हैं।
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'
आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के सभी…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
सीएम शिवराज ने जताई खुशी
रुझान में बीजेपी को बढ़त के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP है। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे।।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पीछे
वहीं छत्तीसगढ़ में जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसने सारे एग्जिट पोल और अनुमानों को पीछे छोड़ दिया और बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। अभी राज्यों की 90 सीटों में से बीजेपी 52 सीटों और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है। रायपुर की सभी और बस्तर की 8 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दास महंत सहित 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं। वहीं पीछे चल रहे सीएम भूपेश बघेल ने फिर बढ़त बना ली है।
राजस्थान में पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड जारी
राजस्थान में फिर वहीं पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड दिखाई दे रहा है। राजस्थान में भी बीजेपी बहुमत की ओर जाती हुई दिख रही है। 199 विधानसभा सीटों पर 115 और कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं। इस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार है।
We are winning Telangana. ✋
Jai Telangana. Jai Congress. Jai Soniamma. #ElectionResults pic.twitter.com/uAMPIXHaJN
— Telangana Congress (@INCTelangana) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रचने के करीब
दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रचने जा रही है। तेलंगाना में कांग्रेस ऐसी ही आगे बढ़ती रही तो वो यहां पहली बार सरकार बनाएगी। 119 सीटों पर कांग्रेस 66, बीआरएस 39, बीजेपी 11 और एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है। सीएम चंद्रशेखर राव गजवेल से आगे चल रहे हैं। हैदराबाद के जुबली हिल्स से कांग्रेस कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन पीछे चल रहे हैं।