- विज्ञापन -
Home Big News अतुल सुभाष की आत्महत्या से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में बच्चे के...

अतुल सुभाष की आत्महत्या से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में बच्चे के लिए लिखा ये मैसेज

Atul Subhash
Atul Subhash

Atul Subhash: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स एक के बाद एक खुलासा कर रही हैं। इसी बीच खबरों के मुताबिक अतुल सुभाष ने अपने 4 साल के बेटे के लिए एक तोहफा छोड़ा है। हालांकि तोहफे के साथ शर्त यह है कि उनका बेटा इस तोहफे को 2038 में ही खोल सकता है। यानी वह आज की तारीख से 14 साल बाद ही इस तोहफे को खोल सकता है। आपको बता दें कि अतुल सुभाष का बेटा अभी 4 साल का है और 2038 में वह 18 साल का हो जाएगा, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माामला।

सुसाइड नोट में बच्चे के लिए लिखा मैसेज 

- विज्ञापन -

बता दें कि, अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपने बच्चे के लिए एक मैसेज भी लिखा है। इसमें उसने लिखा, ‘जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था, तो मुझे लगा था कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मुझे तुम्हारे बारे में कभी-कभी दर्द के अलावा और कुछ महसूस नहीं होता। अब तुम मुझे ब्लैकमेल करने वाली वस्तु लगती हो, जिसके जरिए मुझसे और भी ज्यादा उगाही की जाएगी।’

KGMU में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, 30 दिसंबर तक करें आवेदन

कौन थे अतुल सुभाष?

34 वर्षीय अतुल सुभाष बेंगलुरु शहर में एक निजी फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। अतुल ने अपने संदेश में कहा कि, “मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना बेहतर होगा, क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूँ… उससे मैं अपने ही दुश्मन को मजबूत कर रहा हूँ। मेरे कमाए हुए पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है। ये कोर्ट, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मेरे ही टैक्स के पैसे से मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे अन्य लोगों को परेशान करेगा। अगर मैं नहीं रहा, तो पैसे नहीं होंगे और न ही मेरे माता-पिता और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी।”

अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी। उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उसे कई गंभीर झूठे मामलों में फंसाया था। इससे अतुल काफी परेशान रहने लगा था। डिप्रेशन के चलते उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।मामले में जांच जारी है।

पुष्पा-2 के शो के दौरान सिनेमा हॉल में जमकर चले लात-घूंसे, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

- विज्ञापन -
Exit mobile version