Suar Assembly Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले आजम खान को बड़ा झटका लगा। रामपुर की स्वार सीट पर आजम खान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यूपी की स्वार सीट पर बीजेपी के गठबंधन दल अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक ने जीत दर्ज कर ली है। रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 मतों से जीत हासिल की है। आज़म खान को उप चुनावो में तीसरी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
गौरतलब है कि स्वार सीट के लिए 10 मई को मतदान हुआ था।अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 68,513 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59,689 वोट मिले। इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 4,659 मत मिले। इस हिसाब से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोट से जीत दर्ज कर ली यानि साफ है कि सपा का हिंदू कार्ड भी काम नहीं आया है।
रामपुर की स्वार सीट सपा के पूर्व नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी और छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन के कारण खाली हुई है।
छानबे में 15वें राउंड के मतदान के बाद पलट गया पूर खेल
बता दें कि छानबे सीट पर कांटे की टक्कर है। इस सीट पर सपा की कीर्ति कोल की अपनी प्रतिद्वंद्वी अपना दल की रिंकी कोल से कांटे का टक्कर है। वहीं इस सीट पर 15वें राउंड के मतदान के बाद गेम चेंज हुआ और अपना दल एस की उम्मीदवार ने बढ़त बनाई। अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल 483 मतों से आगे निकल गई जबकि समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को खबर लिखे जाने तक 36, 386 तो अपना दल एस की रिंकी कोल 36,869 वोट मिले थे।