Patna News: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है। उन्होंने पटना में दरबार लगाते हुए बताया कि भारत अब हिंदू राष्ट्र बन चुका है, बस इसकी घोषणा बाकी है। इसके बाद आरजेडी ने उनके बयान को गैर संवैधानिक ठहराया और कहा कि धार्मिक लोगों को सियासी बातें नहीं करनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री के हनुमान कथा का दूसरा दिन भी पटना में मनाया जा रहा है। पहले दिन बिहार बीजेपी के कुछ बड़े नेता उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचे थे। पटना पुलिस ने बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए वहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।
कथा के विरोध में उठे लोगों के जयकारे, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना पहुंचे तो उनके समर्थकों में उनकी एक झलक देखने की भीड़ लग गई। एयरपोर्ट से लेकर उनके कथा स्थल पहुंचने तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कथा शुरू करने से पहले लोगों से जयकारे करवाए, उनमें कथा का विरोध करने वालों की भी जयकार करवाया। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने भोजपुरी में तंज भी कसा। बाबा बागेश्वर ने जयकारे लगवाए, “बिहार के पागलों की जय हो… कथा में आने वालों की जय हो… कथा का सहयोग करने वालों की जय हो… कथा का विरोध करने वालों की भी जय हो…।”
यह भी पढ़ें :-एक तरफ ‘मोचा’ से तबाही, दूसरी तरफ केदारनाथ में बर्फबारी; जानें मौसम का हाल
“हिंदू राष्ट्र तो बना गया है बस घोषणा बाकी है”
इसके बाद कथा सुनाई जाती थी जहाँ एक वक्त धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे को उठाया। उन्होंने एक अनुभव साझा किया जब वे एक महात्मा से मिले थे। महात्मा ने पूछा, “क्या हिंदू राष्ट्र बन सकता है?” जिस पर धीरेंद्र ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, “हिंदू राष्ट्र तो बना हुआ है, बस घोषणा बाकी है।” वे यह भी बताया कि भारत में जल्द ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा होगी। महात्मा ने यह पूछा कि यह कैसे संभव है, जिस पर धीरेंद्र ने उत्तर दिया कि बागेश्वर बाबा के यहां सभी की अर्जी लगती है, जिसकी मर्जी होती है वही काम करता है। यदि हम भगवान के ऊपर अटूट भरोसा करें, तो भगवान ऐसे संयोग बनाएँगे जैसे पत्थर जोड़कर पुल को जोड़ा जाता है। हमें भरोसा है कि हिंदू राष्ट्र के लिए हनुमान जी अपनी सेना को जोड़ेंगे और काम सफल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें