- विज्ञापन -
Home Big News बजरंग दल-VHP की धमकी, बोले- औरंगजेब का कोई भी प्रतीक इस भारत...

बजरंग दल-VHP की धमकी, बोले- औरंगजेब का कोई भी प्रतीक इस भारत में बर्दाश्त नहीं

Aurangzeb Grave Row
Aurangzeb Grave Row

Aurangzeb Grave Row: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर सोमवार (17 मार्च) को राज्य में आंदोलन का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। VHP-बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाने में देरी हुई तो वे कार सेवा करेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी।

‘औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किए’

बता दें कि, हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद औरंगजेब की कब्र के पास राज्य रिजर्व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग औरंगजेब का गुणगान करने में लगे हैं। औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किए, हिंदुओं पर अत्याचार किए और अपने पिता पर भी अत्याचार किए। ऐसे क्रूर व्यक्ति का कोई भी प्रतीक अब इस भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह हिंदुओं की भावनाओं को समझे और औरंगजेब की कब्र को वहां से हटा दे।

America Houthi attack: अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर हमला, ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version