- विज्ञापन -#WATCH | Maharashtra | Security deployed at Aurangzeb’s Tomb in Chhatrapati Sambhajinagar
Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal have demanded the state government that Aurangzeb’s Tomb should be removed. pic.twitter.com/eWBHpI7HiW
— ANI (@ANI) March 17, 2025
‘औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किए’
बता दें कि, हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद औरंगजेब की कब्र के पास राज्य रिजर्व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग औरंगजेब का गुणगान करने में लगे हैं। औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किए, हिंदुओं पर अत्याचार किए और अपने पिता पर भी अत्याचार किए। ऐसे क्रूर व्यक्ति का कोई भी प्रतीक अब इस भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह हिंदुओं की भावनाओं को समझे और औरंगजेब की कब्र को वहां से हटा दे।
America Houthi attack: अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर हमला, ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज