- विज्ञापन -
Home भारत माघ मेले का आखिरी दिन, माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत...

माघ मेले का आखिरी दिन, माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत बड़ा महत्व है

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले का आज आखिरी स्नान है लोगो की भीड़ भी इस आखरी स्नान में काफी आ रही है और लोग माँ गंगा का स्नान कर के अपने को धन्य मन रहे हैं. लोग यह भी मान रहे हैं की इस बार तो माघ का स्नान कर लिया है पर अगले साल का जो कुम्भ लगेगा उसमें तो और भी ज्यादा भीड़ आ जाएगी और सारे देवी देवता भी इस प्रयाग की धरती पर रहेगें. माघी पूर्णिमा का स्नान का महत्व है कि सभी ग्रह आज के दिन एक होते हैं और सारे देवी देवता का दरबार खुले रहते हैं.

सभी कल्पवासी आज जांएगें वापास अपने घर

- विज्ञापन -

ऐसा संतो का मानना है की जो लोग माघी पूर्णिमा का स्नान करते हैं. माँ गंगा उनकी सारी मनोकामना पूरी करती है. आज का स्नान में लगभग २० से २५ लाख लोगों ने माँ गंगा में डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया और माँ गंगा से कामना की माँ गंगा हम सब पर अपना आशीर्वाद बनये रखना आज के दिन लोग गौ दान भी करते हैं. गौ दान इस लिए करते हैं की प्रयाग में गौ दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए यहाँ आये सभी श्रद्धालु माँ गंगा के पास आकर गौ दान करते है और आज के बाद सभी कल्पवासी अपने अपने घर माँ गंगा का आशीर्वाद ले कर प्रयाग से चले जाते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version