पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के कोच को लेकर जो भी सवाल थे उस पर अब विराम लग गया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। 19 नवंबर यानी वर्ल्डकप के फाइनल के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। वहीं सपोर्ट स्टाफ का भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है।
राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच
अब बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद बोर्ड और द्रविड़ की बातचीत हुई थी तब ये तय हुआ कि द्रविड़ कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। टी-20 विश्वकप इसी साल जून महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होगा।
- विज्ञापन -NEWS 🚨 -BCCI announces extension of contracts for Head Coach and Support Staff, Team India (Senior Men)
More details here – https://t.co/rtLoyCIEmi #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 29, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेंगे टीम के साथ
अब द्रविड़ भारतीय टीम के कोच रहेंगे तो इसका मतलब है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे। ये दौरान आगामी 10 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 के बीच होगा, जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। द्रविड़ की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने एशिया कप जीता था और विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
द्रविड़ नहीं बढ़ाना चाहते थे अपना कार्यकाल
बीसीसीआई ने कहा है कि द्रविड़ इस असाइनमेंट के दौरान टीम के साथ होंगे। पहले माना जा रहा था कि द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड के सचिव जय शाह ने द्रविड़ से बात की थी, जिसके बाद वो राजी हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान वीवीएस लक्ष्मण है कोच
वहीं वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के काम में काफी व्यस्त रहेंगे। साथ ही आने वाले अंडर-19 विश्व कप की जिम्मेदारी भी उन्हें ही निभाना हैं।। लेकिन द्रविड़ भारतीय टीम के किसी असाइनमेंट से ब्रेक लेंगे तो लक्ष्मण उनकी जगह स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत कोच बन सकते हैं। लक्ष्मण ये जिम्मदेरी पहले भी निभा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान वहीं कोच हैं।