भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। भजनलाल शर्मा के अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल शर्मा पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम बने है। शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल पर हुआ है।
भजनलाल शर्मा बने सीएम
शपथ लेने के बाद भजनलाल ने पीएम मोदी का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं एक मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काफी देर तक हंसी-मजाक करते दिखे।
शपथ से पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। शपथ से पहले उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। भजनलाल पहले सीएम हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शपथ ली है।
बीजेपी ने बीते मंगलवार को विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री तो दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम चुन लिया था। आज शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही इनकी औपचारिकता पूरी हो गई है और राज्य को नई सरकार मिल गई है। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। वहीं डिप्टी सीएम बनाई गई दीया कुमारी विद्याधर नगर तो प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक हैं।