spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बनेंगे डिप्टी सीएम

आखिरकार 7 दिनों बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए सीएम होंगे। भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। भजनलाल शर्मा संगानेर से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान हो गया है।

राजस्थान में नए सीएम का ऐलान
आज प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी है। उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।


दो डिप्टी सीएम की भी घोषणा
इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं, अजमेर नॉर्थ से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। भजनलाल शर्मा आरएसएस से जुड़े हुए हैं। वे मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।
राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था। राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे के बीच वन टू वन 10 मिनट मुलाकात हुई थी।

चुनाव में बड़ी जीत की थी हासिल
बता दें कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में भजन लाल शर्मा को पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान पर उतारा था। पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज की थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts