- विज्ञापन -
Home भारत कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर IT विभाग की बड़ी छापेमारी जारी, करीब...

कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर IT विभाग की बड़ी छापेमारी जारी, करीब 300 करोड़ कैश के बाद अब मिले 3 बैग ज्वेलरी

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके पूरे ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापे में 300 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं और ये सिलसिला यहीं नहीं रुका है। अभी भी नोटों की गिनती जारी है। आज धीरज साहू के निवास से 3 ज्वेलरी बैग भी मिले हैं।

- विज्ञापन -


कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिले 300 करोड़ रुपए
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और कोलकाता के ठिकानों पर आईटी विभाग का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने धीरज साहू के आधे दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। आज यानी शनिवार तक विभाग को 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है। टैक्स चोरी के मामले में इनके घर,ऑफिस और फैक्ट्री पर बुधवार 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी। धीरज झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं।
12 मशीनों से नोटों की गिनती जारी
कल यानी शुक्रवार को तीसरे दिन 6 बड़ी और 6 छोटी मशीनों से जब्त कैश की गिनती हुई और ये गिनती अब तक जारी है। आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने कहा कि काफी ज्यादा कैश मिले है, जिन्हें गिनने में दो दिन का वक्त और लगेगा। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इस पर जानकारी दी जा सकेगी। धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है।
पैसों से भरे मिले 30 अलमारी
बता दें कि आयकर विभाग ने 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी। 7 दिसंबर तक शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के सतपुड़ा कार्यालय में नोटों से भरी 30 अलमारी मिली थीं। इन अलमारी में 500, 200 और 100 रुपए के नोट के बंडल जब्त किए थे। इतना ही नहीं नोटों से भर कई बैग भी मिले थे। अब तक की गिनती से पता चला है कि ये राशि 300 करोड़ है, जिसकी गिनती अभी भी जारी है।
इसके बाद 8 दिसंबर को आयकर विभाग को टिटलागढ़ में शराब कारोबार संभालने वाले संजय साहू और दीपक साहू के घर से 8 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। इसके बाद भी राइस मिलर और ट्रांसपोर्टर राजकिशोर जायसवाल के ठिकानों से भी बड़ी मात्रा में कैश जब्त हुई।


पीएम मोदी ने साधा निशाना
भारी मात्रा में मिले कैश पर पीएम मोदी ने कहा कि जनता से लूटा गया पैसा अब वापस करना होगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देशवासी इन नोटों के बंडल को देखे और फिर इन नेताओं के ईमानदारी भाषण सुने। उन्होंने कहा कि जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई चुकानी पड़ेगी, ये मोदी की गारंटी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version