पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। केपीके के डेरा इस्माइल खान इलाके में एक फिदायीन हमले में 23 लोगों की मौत हो गई। ये फिदायीन हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन में हुआ है।
Dera Ismail Khan terrorist attack…Officials now confirming 23 security officials were martyred
💔💔😭😭#Pakistan #DeraIsmailKhan #PAKvAFG #StayStrongJemimaKhan pic.twitter.com/lkzSWlXEDS— Humanity (@humanityfirst50) December 12, 2023
इस हमले में धमाका इतना तेज था कि तीन कमरे तक ढह गए हैं और इमरतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। आशंका है कि मरने वालों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
दो आतंकी मारे गए
ये हमला तब हुआ जब फिदायीन एक गाड़ी से पुलिस स्टेशन की गेट में घुस आए थे। गेट पर पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। खैबर पख्तूनख्वा में ये पहला हमला नहीं है। इसी साल जनवरी में एक हमले में कम से कम 101 लोगों की जान गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो आंतकवादियों को मार गिराया है।
इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि ये तहरीक-ए-तालिबान नाम का आतंकी संगठन पाकिस्तान में अफगानिस्तान की तर्ज पर सरकार बनाना चाहता है। जिसके लिए वो लगातार सरकारी महकमों और अधिकारियों को लगातार अपना निशाना बना रहा है।