- विज्ञापन -
Home भारत पाकिस्तान में बड़ा आंतकी हमला, एयरबेस में घुसे हमलावर, तीन लड़ाकू विमान...

पाकिस्तान में बड़ा आंतकी हमला, एयरबेस में घुसे हमलावर, तीन लड़ाकू विमान उड़ाए

पाकिस्तान के मियांवाली बेस पर शनिवार सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आत्मघाती हमलावर भारी हथियार के साथ पाक के मियांवाली वायुसेना के बेस में घुस गए। आतंकवादियों ने मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।
दीवार फांदकर घुसे आतंकी
आतंकी ने दीवारों पर सीढ़ी लगाई और परिसर में दाखिल हो गए और एक के बाद एक कई धमाके किए। पाक सेना ने अपने बयान में बताया कि बेस के अंदर जाने से पहले ही तीन आंतकियों को मार गिराया गया था और तीन आंतकियों को घेर लिया गया है।

- विज्ञापन -

https://twitter.com/pti_Rimsha/status/1720632472936067540?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720632472936067540%7Ctwgr%5E0fc571aa72569b46c32303a908bea6f80b0ba48c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fterrorist-attack-on-pakistan-air-force-base-paf-base-mianwali-under-attack-2529577

हमले में कई लड़ाकू विमान श्रतिग्रस्त
आतंकियों ने इस हमले में तीन ग्राउंडेड लड़ाकू विमान और एक ईंधन टैंकर को नष्ट कर दिया है। एयरबेस से बड़ी-बड़ी आग की लपटों से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही है। पाक सेना अब पूरे इलाके को सुरक्षित करने के लिए अभियान चला रही है।

इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एयरफोर्स बेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकी समूह तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता ने ली है। तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने दावा किया है कि इस हमले में उनके कई हमलावर शामिल थे।
पिछले 24 घंटे में दूसरा हमला
पाकिस्तान में ये पिछले 24 घंटे में ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले शुक्रवार को बलूचिस्तान और खैबर पख्तुनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में पाकिस्तान के 17 सैनिकों की मौत हो गई थी।
चर्चा में है मियांवली एयरबेस
बता दें कि ये वहीं मियांवली एयरफोर्स बेस है जहां 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हमला कर दिया था। इमरान खान के समर्थकों ने बेस पर आगजनी की थी। इतना ही नहीं गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने एक एयरक्राफ्ट को भी आग के हवाले कर दिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version