spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘आखिरी 24 घंटो में तेरी हत्या…’,सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर मिली धमकी, कही ये बड़ी बात

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने पप्पू को 24 घंटे का समय देते हुए कहा है कि वह 24 घंटे के अंदर उन्हें जान से मार देगा। यह धमकी व्हाट्सएप के जरिए दी गई है, जिसमें बड़ा धमाका दिखाया गया है और 24 घंटे का समय दिया गया है।

धमकी पर पप्पू यादव का आया बयान

पप्पू यादव ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। मुझे धमकियों की परवाह नहीं है लेकिन धमकी देने वाले कौन हैं, मकसद क्या है, वे किसके लिए काम कर रहे हैं, मुझे जेल के अंदर से धमकियां क्यों मिल रही हैं? यह जांच का विषय है।

Agra-Lucknow Expressway पर सफर बदला मौत की मंजिल में, तेज रफ्तार और एक झपकी ने छीनी छह जिंदगियां

उन्होंने आगे कहा कि सरकार मुझे सुरक्षा दे या न दे, कम से कम लोगों को यह तो बताए कि मुझे धमकियां क्यों मिल रही हैं। अगर सच बोलने की यही सजा है तो मैं ऐसी सजा हजार बार भुगतने को तैयार हूं। मुझे अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि मुझे जेल के अंदर से धमकियां कैसे मिल रही हैं। कभी ये धमकियां विदेश से आती हैं तो कभी देश के अंदर से। ये लोग कौन हैं और किसके समर्थन से ये सब हो रहा है?

‘मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं’

पप्पू यादव ने कहा कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। पप्पू यादव में डर या नफरत नहीं है। हमारे पास सच बोलने का साहस है और लड़ने का जज्बा है। मैं लाख बार मरूंगा। मैं मरने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं इंसानियत की राह को कमजोर नहीं पड़ने दूंगा। मैं अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाऊंगा। मैं देश के लिए किसी भी वक्त मरने के लिए तैयार हूं। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि आप किसे छोड़ते हैं?

Global Education Map: भारत के छोटे शहरों के विश्वविद्यालय और startups ने दुनियाभर में मचाई धूम, ग्लोबल मंच पर बढ़ रही पहचान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts