- विज्ञापन -
Home भारत पटना में अमित शाह, विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भिड़ गई...

पटना में अमित शाह, विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भिड़ गई BJP और JDU

26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे…इस बैठक में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए… बैठक की मेजबानी बिहार सरकार कर रही है …अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान बिहार में एक मुद्दे पर खूब राजनीति हुई…पक्ष-विपक्ष आर-पार के मूड में दिखा… बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर खूब बयानबाजी हुई…

- विज्ञापन -

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि “बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले यह मांग जहां करना चाहिए वहां हम कर रहे हैं…विशेष राज्य का दर्जा बिहारी की जरूरत है…बिहार के विकास के लिए आवश्यक है इसलिए हम आज भी उस मांग पर कायम हैं….

अपनी विफलता का ब्योरा दें फिर मांगे विशेष राज्य का दर्जा: चिराग पासवान

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर NDA में शामिल LJP(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार नें PM मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “हमारे मुख्यमंत्री जी बताए की 19 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या क्या नीतियां रही है अपनी विफलता का ब्योरा केंद्र सरकार के समक्ष रखे उसके बाद विशेष राज्य का दर्जा मांगे”

CM नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार ने बीमारु राज्य की श्रेणी में रखा था…अगर अब की सरकार ये चाहती है कि बिहार का विकास हो…बिहार अग्रीण राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो पाए तो केंद्र की मोदी सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए…

JDU की मांग पर BJP का पलटवार

जेडीयू के द्वारा विषेश राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया…बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता संजय मयूख का ने जेडीयू से बड़ी मांग कर दी… BJP नेता ने कहा कि राज्य की सरकार पहले केंद्र का विशेष पैकज को सार्वजनिक करें जो प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए दिया था…वो किसी विशेष पैकेज से ज्यादा बड़ा अमाउंट था…नीतीश सरकार को बताना चाहिए कि उसका क्या हुआ…

बरसों से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजनीतिक पार्टियां राजनीति कर रही है…कभी JDU इस मुद्दे को छेड़ती है तो कभी RJD इस मुद्दे को लेकर आक्रमक हो जाती है…बिहार की राजनीतिक पार्टियां दावा करती है कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला तो विकास की नहीं गाथा लिखी जाएगी…लेकिन नेतागण भूल जाते हैं कि राजनीति अपनी जगह है और विकास कार्य अपनी जगह…अगर इच्छा शक्ति हो तो बिना विशेष राज्य के दर्जे के भी विकास किया जा सकता है…

- विज्ञापन -
Exit mobile version