गाजियाबाद। लोनी से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में जूस की दुकान चलाने वाले मुस्लिम दुकानदारों को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए बिना लाइसेंस चल रही दुकानों को बंद करने को कहा है।
विधायक ने नसीहत दी कि जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकत के बाद लोनी में कोई जूस नहीं पी रहा। अपनी दुकानों को दिल्ली ले जाईये। विधायक ने कहा कि मुस्तफाबाद और सीलमपुर में लोग ज्यादा जूस पीते हैं, वहीं जाईये और उन्हें जूस पिलाइये।
ये है मामला
गौरतलब है कि पिछले दिनों लोनी इलाके में स्थानीय लोगों ने एक मुस्लिम जूस विक्रेता को जूस में शराब मिलाकर बेचने के आरोप में पकड़वाया था। हालाकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके बाद से ही इलाके में मुस्लि जूस विक्रेताओं के खिलाफ हिंदू संगठन और बीजेपी विधायक लाबंद हैं। करीब आधा दर्जन दुकानों को हिन्दू संगठन लोनी बंद करा चुके हैं। वीरवार को लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने अपने क्षेत्र केमुस्लि जूस विक्रेताओं को बगैर लाइसैंस चल रही दुकानों को बंद करने के साथ-साथ नसीहत दी कि दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में जूस का कारोबार करें।