राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय जयपुर में है। बीजेपी ने अपने इस घोषणापत्र को संकल्पपत्र का नाम दिया है। इसमें बीजेपी ने लोगों से कई बड़े-बड़े वादें किए हैं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आज राजस्थान के जयपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए @BJP4Rajasthan के संकल्प पत्र का विमोचन किया।
प्रदेश की जनता के अमूल्य सुझावों से युक्त भाजपा का 'संकल्प पत्र' गरीब, युवा, महिलाओं सहित सभी वर्गों की उन्नति एवं सर्वांगीण विकास का… pic.twitter.com/n4Db1rIty3
— BJP (@BJP4India) November 16, 2023
450 में मिलेगा सिलेंडर
बीजेपी पार्टी ने वादा किया है कि पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी।
उज्ज्वला धारक को हम 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे।
मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
– श्री @JPNadda#AgraniRajasthanKaSankalp pic.twitter.com/taD7VOKe0w
— BJP (@BJP4India) November 16, 2023
आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023.
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे।#AgraniRajasthanKaSankalp pic.twitter.com/K173xaoU1s
— BJP (@BJP4India) November 16, 2023
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा ऐलान
महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी। लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद स्कूटी फ्री में दी जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में अगले पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023.
प्रदेश में 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां एवं प्रदेश के युवाओं को अगले 5 वर्ष में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे।#AgraniRajasthanKaSankalp pic.twitter.com/bCmB5zNdKu
— BJP (@BJP4India) November 16, 2023
IIT की तर्ज खुलेंगे कॉलेज
जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी के घोषणापत्र के तीन पिलर हैं। इनमें विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र तो दूसरा, गांव-गरीब, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं को सशक्त करना और तीसरा मंत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना शामिल है। आईआईटी के तर्ज पर हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे।
पेपर लीक पर होगी जांच
इसके अलावा बीजेपी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे राजस्थान की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हटाना और भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाना आवश्यक है। pic.twitter.com/MHVNr0WOdR
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 16, 2023
किसानों के लिए बड़ी घोषणा
बीजेपी ने अपने इस घोषणापत्र में किसानों का भी ख्याल रखा है। बीजेपी ने वादा किया है कि खेती के लिए रोजाना 8 घंटे की लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हर जिले में एक 100% जैविक कृषि ब्लॉक की स्थापना करेंगे। किसानों से गौ-मूत्र और गोबर खरीदने की व्यवस्था करेंगे। चना, मूंग और उड़द जैसी दालों को एमएसपी पर खरीदने के लक्ष्य को दोगुना करेंगे। एमएसपी पर सरसों, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद की व्यवस्था करेंगे।