spot_img
Friday, December 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

राजस्थान में BJP ने जारी किया घोषणापत्र, 450 में सिलेंडर-फ्री स्कूटी का किया वादा, पेपर लीक की होगी जांच

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय जयपुर में है। बीजेपी ने अपने इस घोषणापत्र को संकल्पपत्र का नाम दिया है। इसमें बीजेपी ने लोगों से कई बड़े-बड़े वादें किए हैं।

450 में मिलेगा सिलेंडर
बीजेपी पार्टी ने वादा किया है कि पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा ऐलान
महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी। लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद स्कूटी फ्री में दी जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में अगले पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

IIT की तर्ज खुलेंगे कॉलेज
जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी के घोषणापत्र के तीन पिलर हैं। इनमें विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र तो दूसरा, गांव-गरीब, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं को सशक्त करना और तीसरा मंत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना शामिल है। आईआईटी के तर्ज पर हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे।
पेपर लीक पर होगी जांच
इसके अलावा बीजेपी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों के लिए बड़ी घोषणा
बीजेपी ने अपने इस घोषणापत्र में किसानों का भी ख्याल रखा है। बीजेपी ने वादा किया है कि खेती के लिए रोजाना 8 घंटे की लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हर जिले में एक 100% जैविक कृषि ब्लॉक की स्थापना करेंगे। किसानों से गौ-मूत्र और गोबर खरीदने की व्यवस्था करेंगे। चना, मूंग और उड़द जैसी दालों को एमएसपी पर खरीदने के लक्ष्य को दोगुना करेंगे। एमएसपी पर सरसों, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद की व्यवस्था करेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts