- विज्ञापन -
Home भारत Bomb Threat : बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की...

Bomb Threat : बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन, डिप्टी सीएम ने किया स्कूल का दौरा

Bengaluru Schools Bomb Threat : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह एक ईमेल आया जिसमें राजधानी के लगभग 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जल्द से जल्द सभी स्कूलों को खाली कराने का आदेश दिया है। कई स्कूलों के पास बम स्क्वॉड टीम जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि सभी स्कूलों को ये धमकी ईमेल (Bomb Threat Bengaluru School) के जरिए भेजी गई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy Chief Minister DK Shivakumar) के आवास के सामने स्थित एक प्ले स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को खाली करने का आदेश दिया है।

Bomb Threat in 15 school of Bengaluru

स्कूलों की तलाशी जारी है

पुलिस सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है, हालांकि अभी तक कुछ नहीं मिला है। पुलिस इसे एक फर्जी कॉल मानकर चल रही है लेकिन अब भी तलाश जारी रखे हुए है। इस धमकी के बारे में तब पता लगा, जब स्कूलों के स्टाफ ने सुबह मेल चेक करने के लिए अपने ईमेल अकाउंट खोले।

डिप्टी सीएम ने किया स्कूल का दौरा

इस जानकारी के तुरंत बाद खुद डिप्टी सीएम ने एक स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने की बात कही।

बच्चों को भेजा जा रहा घर

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि बम निरोधक दस्ते स्कूल परिसर की जांच कर रहे हैं। जिन स्कूलों को बम की धमकी (Bengaluru Bomb Threat News) मिली थी उनमें से एक ने अभिभावकों को संदेश भेजा था कि सुरक्षा कारणों से बच्चों को घर वापस भेजा जा रहा है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाहें निकलीं। 19 जुलाई 2022 को बेंगलुरु में 30 स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी। वहीं 8 अप्रैल 2022 को को भी 6 स्कूलों को धमकी भरा मैसेज आया था। हालांकि ये सभी ध​मकियां फर्जी निकली थीं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version