इजराइल-हमास जंग के दौरान पिछले 24 घंटों में 300 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने अब गाजा के दक्षिणी हिस्से पर बमबारी को भी तेज कर दिया है। उधर युद्धविराम पर वीटो करने के बाद अमेरिका ने इजराइल को हथियार भेजे हैं।
हमास ने बंधकों की हत्या की धमकी दी
हमास ने बंधकों को अब जान से मारने की धमकी दे दी है। हमास ने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तक तब एक भी बंधक जिंदा वापस नहीं जाएगा। हमास चाहता है कि इजराइल बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करे। 8 दिनों तक चले सीजफायर में 240 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 105 बंधकों को आजाद किया गया था। हमास की कैद में अब भी 137 बंधक हैं।
Tensions escalate as Hamas warns that no captives will leave Gaza alive unless demands are met, while Israel's PM urges the group to surrender https://t.co/XeLEEMOYOl pic.twitter.com/YDk4iYnkt4
— Al Jazeera English (@AJEnglish) December 10, 2023
24 घंटे में 300 फिलिस्तीनी की मौत
अल जजीरा की मानें तो पिछले 24 घंटे में हुए इजराइली हमलों में 300 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और हमास के 240 ठिकाने तबाह किए हैं। वहीं इजराइल ने दावा किया है कि जंग में अब तक हमास के 7 हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अब तक इजराइल-हमास जंग में गाजा के 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
गाजा में हमास का सरेंडर शुरू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में आतंकियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सरेंडर हमास के अंत की शुरुआत है। गाजा से हमास का नियंत्रण खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकी हथियार डाल दें और जंग खत्म करें। बता दें गाजा में सरेंडर करते फिलिस्तीनियों के फोटो-वीडियो सामने आ रहे हैं।
अमेरिकी ने इजराइल को भेजे हथियार
हाल ही में अमेरिका ने युद्ध खत्म करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो कर इजराइल को बड़ा सहयोग दिया था। अब अमेरिका ने इजराइल को 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचे हैं, जिसका इजराइली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया है। वहीं एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा है कि मुझे लगता है कि इजराइल का इरादा गलत नहीं है और युद्ध खत्म करने का आखिरी फैसला इजराइल का ही होगा।