spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Doda Bus Accident Update- रेस्क्यू ऑपरेशान जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राज्य के के डोडा जिले के अस्सर इलाके में आज यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


यात्रियों से भरा बस खाई में गिरा
बता दें यात्रियों से भरी बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। बस मोड़ते वक्त अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। बस में 55 यात्री सवार थे। खाई से गिरने के बाद बस पलट गई थी। घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ये हादसा इतना भयानक था कि लोगों को बाहर निकालने के लिए बस को काटना पड़ा।


36 लोगों की हुई मौत
शुरू में मरने वालों की संख्या 30 थी। रेस्क्यू टीम ने बताया कि घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। अभी एलजी ने जताया दुख
इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। एलजी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डोडा के अस्सर में हुए दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

दर्दनाक वीडियो आया सामने
इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस के परखच्चे उड़े हुए है। बस की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह होगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts