spot_img
Monday, March 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महिला जज के साथ यौन उत्पीड़न का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग के पास

उत्तर प्रदेश की एक महिला जज के यौन उत्पीड़न का मामला अब मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) में पहुंच गया है। रामपुर के आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने मानवाधिकार आयोग में इस संबंध में शिकायत की है। जिसके बाद आयोग की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि शिकायतकर्ता दानिश डीके फांउडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस नाम से एक संस्था चलाते हैं और अपनी संस्था की ओर से ही उन्होंने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि न्याय करने वालों को ही न्याय न मिलना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। इसलिए अब उनकी संस्था महिला जज को न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यूपी के बांदा जिले में कार्यरत एक महिला जज ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। लेटर में महिला जज ने जिला न्यायाधीश और कई अन्य लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में सीजेआई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से मामले में रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें : महिला जज हुईं यौन उत्पीड़न का शिकार, CJI चंद्रचूड़ से मांगी इच्छामृत्यु !

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts