- विज्ञापन -
Home भारत इजराइल-हमास जंग के बीच आज से सीजफायर शुरू, गाजा में बमबारी रुकी,...

इजराइल-हमास जंग के बीच आज से सीजफायर शुरू, गाजा में बमबारी रुकी, 13 इजराइली बंधक होंगे रिहा

इजराइल-हमास के 49 दिन की जंग के बाद आज से 4 दिन के लिए सीजफायर शुरू हो गया है। इस जंग में गाजा में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद इजराइल ने हमले बंद कर दिए हैं। सीजफायर की शुरुआत सुबह 7 बजे शुरू हुई है। टाइम्स ऑफ इजराइल की माने तो घड़ी में 7 बजते ही इजराइल ने गाजा में हमले बंद कर दिए हैं।

आज से सीजफायर शुरू
बता दें कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजराइल और हमास युद्ध विराम के लिए राजी हुए थे। समझौते के तहत आज हमास बंधक बनाए गए 13 लोगों को 39 फिलिस्तीनियों के बदले शाम 4 बजे रिहा करेगा। हमास की तरफ से रिहा होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।


हमास ने बनाए थे 240 लोगों को बंधक
बीते 7 अक्टूबर को हमास लड़ाके 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। 4 दिन के सीजफायर के दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है। हमास ने समझौते में अल-शिफा अस्पताल खाली करने की भी शर्त रखी थी, जिसे इजराइल ने मानने से साफ मना कर दिया। हमास हर 3 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 1 बंधक को छोड़ेगा।

‘हमास को खत्म करना लक्ष्य’
कल यानी गुरुवार को इजराइली सेना ने हमास नेवी के कमांडर अमर अबु जलाला सहित कई लड़ाकों को मार गिराया। इजलाइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सीजफायर से पहले सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब दोबार युद्ध शुरू होगा, तब हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये जंग अभी करीब 2 महीने और चलेगी। हमारा लक्ष्य हमास को पूरी तरह से खत्म करना है।
हिजबुल्लाह ने भी दागे रॉकेट
इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान की तरफ से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल की तरफ 50 रॉकेट दागे हैं। इनमें से 20 लेबनान में ही गिर गए। जवाबी कार्रवाई में इजराइली सैनिकों ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिए हैं। इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने कई बार इजराइल पर रॉकेट से हमले किए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version