इजराइल-हमास के 49 दिन की जंग के बाद आज से 4 दिन के लिए सीजफायर शुरू हो गया है। इस जंग में गाजा में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद इजराइल ने हमले बंद कर दिए हैं। सीजफायर की शुरुआत सुबह 7 बजे शुरू हुई है। टाइम्स ऑफ इजराइल की माने तो घड़ी में 7 बजते ही इजराइल ने गाजा में हमले बंद कर दिए हैं।
- विज्ञापन -Israel and Hamas pause fighting for first time since outbreak of war, with hostages due to be released later today
Follow latest developments on the BBC News website: https://t.co/NMegDxcO1a
— BBC News (World) (@BBCWorld) November 24, 2023
आज से सीजफायर शुरू
बता दें कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजराइल और हमास युद्ध विराम के लिए राजी हुए थे। समझौते के तहत आज हमास बंधक बनाए गए 13 लोगों को 39 फिलिस्तीनियों के बदले शाम 4 बजे रिहा करेगा। हमास की तरफ से रिहा होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
हमास ने बनाए थे 240 लोगों को बंधक
बीते 7 अक्टूबर को हमास लड़ाके 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। 4 दिन के सीजफायर के दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है। हमास ने समझौते में अल-शिफा अस्पताल खाली करने की भी शर्त रखी थी, जिसे इजराइल ने मानने से साफ मना कर दिया। हमास हर 3 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 1 बंधक को छोड़ेगा।
The IDF has completed its operational preparations according to the defensive positions of the pause.
Earlier this morning, our troops destroyed a route of underground terrorist tunnels and tunnel shafts in the area of the Shifa Hospital.
In addition, over the last day, our… pic.twitter.com/MujrWzAZxl
— Israel Defense Forces (@IDF) November 24, 2023
‘हमास को खत्म करना लक्ष्य’
कल यानी गुरुवार को इजराइली सेना ने हमास नेवी के कमांडर अमर अबु जलाला सहित कई लड़ाकों को मार गिराया। इजलाइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सीजफायर से पहले सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब दोबार युद्ध शुरू होगा, तब हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये जंग अभी करीब 2 महीने और चलेगी। हमारा लक्ष्य हमास को पूरी तरह से खत्म करना है।
हिजबुल्लाह ने भी दागे रॉकेट
इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान की तरफ से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल की तरफ 50 रॉकेट दागे हैं। इनमें से 20 लेबनान में ही गिर गए। जवाबी कार्रवाई में इजराइली सैनिकों ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिए हैं। इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने कई बार इजराइल पर रॉकेट से हमले किए।