- विज्ञापन -
Home भारत कतर का बड़ा ऐलान, दो दिनों के लिए बढ़ाया गया सीजफायर, हमास...

कतर का बड़ा ऐलान, दो दिनों के लिए बढ़ाया गया सीजफायर, हमास के सामने रखी ये शर्त, मस्क पहुंचे इजराइल

इजराइल और हमास के बीच जारी सीजफायर को बढ़ा दिया गया है। पहले ये सीजफायर 4 दिनों के लिए था। आज युद्धविराम का चौथा दिन था ऐसे में इजराइल पर सीजफाइर को बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, ताकि बंधकों को छोड़ा जा सके।

दो दिन के लिए बढ़ाया गया सीजफायर
बता दें कि इस सीजफायर को सिर्फ दो दिनों के लिए ही बढ़ाया गया है। इसकी शर्त यही रहेगी की हमास 50 और बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल सरकार के प्रवक्ता इलोन लेवी ने कहा है कि हमास को गाजा में कैद 50 और बंदियों की आजादी के बदले में युद्धविराम को बढ़ाया जाएगा। हमास की कैद में अभी भी 184 बंधक हैं।

11 और बंधकों को रिहा करेगा हमास
दरअसल 24 नवंबर को 4 दिनों का सीजफायर का ऐलान हुआ था, जिसमें 50 बंधकों और 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की डील हुई थी। इसके बाद इजराइल ने इस डील को बढ़ाने की सहमति जताई है, जिससे और बंधकों की रिहाई हो सके। इस बीच हमास आज 11 बंधकों को आजाद करेगा। बदले में 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

‘हमास ने बंधकों को रख था भूखा’
सीएनएन की माने तो रिहा हुए कई कैदियों ने बताया है कि हमास ने उन्हें भूखा रखा। रोज खाना नहीं दिया। ठीक से खाना नहीं मिलने की वजह से कई बंधकों का वजन 5 किलो तक कम हुआ है। हालांकि रिहा हुए बंधकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं, उन्हें इजराइल ने सही बताया है।

एलन मस्क पहुंचे इजराइल
वहीं आज एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। एक समझौते के तहत एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे। इजराइल के कमांडर ने उन्हें बताया कि इस गांव में हर जगह सिर्फ शव नजर आ रहे थे। यह कोई जंग का मैदान नहीं, बल्कि नरसंहार है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version