CG Election 2023 : 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के दूसरे चरण का मतदान (Second Phase of Voting) शुरू होगा। इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों (polling stations) पर आज सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
बता दें कि इलेक्शन कमीशन द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षकों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले रायगढ़, महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्रों (CG Election 2023) का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
स्पेशल जनरल प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस. गंगवार, स्पेशल पुलिस प्रेक्षक निल कुमार शर्मा, स्पेशल व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा ने जिला मुख्यालयों में बैठक (meeting in district headquarters) कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्रों का भी दौरा किया और मतदान दिवस (Voting Day) पर मतदाताओं के सुविधाजनक मतदान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा नियुक्त संबंधित जिलों के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक, संबंधित जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
डोर टू डोर कैंपेन की इजाजत
इसके बीच आयोग ने साफ कर दिया है कि प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर (Loud Speaker banned during election campaigning) के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है। जो उम्मीदवार आयोग के दिशा-निर्देशों (Voting Guidelines) का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार अब अपनी बात डोर टू डोर कैंपेन (Door to Door Campaign) के तहत कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया (CG Election 2023) के दौरान किसी तरह की दिक्कत परेशानी ना हो उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रायगढ़ में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए गए है।
यह भी पढ़े : UTTARKASHI TUNNEL में फंसे मजदूरों की जान अब इस मशीन के हाथ, PMO के आदेश पर आए 3 हरक्यूलिस विमान!